सर्विस डिलेवरी पार्टनर


बिज़नेस का अवसर ऐसा, जिसमें है प्रगति, प्रतिष्ठा और पैसा

वही बिज़नेस सबसे अच्छा होता है, जिसमें लागत कम से कम हो और रिटर्न ज्यादा से ज्यादा, वह भी कम समय में। फिर प्रगति, प्रतिष्ठा और पैसा अपने आप आपके साथ होते हैं। ऐसा ही अवसर हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आप राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं अन्य प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ जुड़कर अपना स्वयं का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

क्या रहेगा बिज़नेस ?

इस बिज़नेस का दायरा काफी विस्तृत रहेगा। इसके तहत देश के प्रतिष्ठित बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और अन्य शासकीय संस्थान के कस्टमर सर्विस पॉइंट के रूप में विभिन्न बैंकिंग सेवाएं, जैसे खाते खोलना, खाते में लेनदेन करना, किसान क्रेडिट कार्ड, ट्रैक्टर लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, कैश क्रेडिट लिमिट, एफडी (टीडीआर), आरडी सोर्सिंग आदि, ग्राहकों को उपलब्ध करवाना होंगी। इसके साथ ही शेयर बाजार से जुड़े ग्राहकों के शेयर, कमोडिटी, करेंसी ट्रेडिंग व डीमेट खाते खोलने का काम भी शामिल रहेगा। रेलवे टिकटों की बुकिंग, PAN कार्ड और PRAN कार्ड बनाने का कार्य भी इस बिजनेस का हिस्सा रहेगा।

हमसे क्यों जुड़ें ?

एनआईसीटी सामाजिक उद्यमियों का एक वृहद एवं देश का अग‘णी नेटवर्क है, जिसे भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं ने अपना राष्ट्रीय बिजनेस एसोसिएट नियुक्त किया है। संस्था को 2000 से अधिक बेरोजगारों को सफल सामाजिक उद्यमी बनाने का श्रेय प्राप्त है। संस्था इनके जरिये 35,00,000 लोगों से जुड़ी हुई है। ये उद्यमी सर्विस डिलेवरी पार्टनर के रूप में एनआईसीटी के जरिये भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडिया इन्फोलाइन, आईआरसीटीसी, कोटक महिंद्रा इंश्यारेंस आदि राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं की सेवा उपलब्ध करवाते हैं। एनआईसीटी से जुड़कर आप भी इन सफल उद्यमियों की तरह राष्ट्रीयकृत बैंक और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के सेवा प्रदाता के रूप में अपने विष्य को नया आयाम दे सकते हैं, जिससे आपको मिलेगा प्रगति, प्रतिष्ठा और पैसा!!

यह बिजनेस कौन कर सकता है ?

यदि आप 12वीं पास हैं और आपको कम्प्यूटर का ज्ञान है। आपके पास 100 स्क्वेयर फीट का स्थान (स्वयं का या किराये पर) उपलब्ध है और आप लगभग 75,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करने में सक्षम हैं तो आप हमारे सर्विस डिलेवरी पार्टनर बन कर सर्विस डिलेवरी पाइंट (एस.डी.पी.) खोल सकते हैं। इसके लिए एनआईसीटी आपको पूरी तरह प्रशिक्षित करेगा।

एस.डी.पी. कहां खुल सकते हैं ?

सर्विस डिलेवरी पॉइंट शहर के प्रत्येक वार्ड स्तर पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खोले जा सकते हैं ।

किन्हें मिलेगी प्राथमिकता ?

  • रिटायर्ड बैंक अधिकारी/कमचारी, ना अधिकारी/सैनिक, अध्यापक
  • STD/ PCO/ Photocopy, किराना/मोबाइल रिचार्ज शॉप
  • कम्प्यूटर सेंटर
  • शेयर टर्मिनल
  • निजी विद्यालय
  • मेडिकल स्टोर
  • एनजीओ/सेल्फ हेल्प ग्रुप
  • बीमा व्यवसायी व्यक्ति
  • रिटेल शॉप